ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 13 मार्च से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस सीरीज को चैपल-हेडली टॉफी सीरीज का नाम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की पिछली वनडे सीरीज की बात करें तो उसे 7 मार्च को साउथ अफ्रीका की धरती पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। लिहाजा इस सीरीज की तैयारी के लिए उसके पास काफी कम समय है। वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी धरती पर भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ खुद को साबित करना बड़ी चुनौती साबित होगा।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
मार्नस लाबुशैन (ऑस्ट्रेलिया) : ऑस्ट्रेलिया की टीम के युवा खिलाड़ी मार्नस लाबुशैन ने जबसे डेब्यू किया है वह अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में लाबुशैन ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 3 मैचों में करीब 49 की औसत से 149 रन बनाए जिसमें 1 शतक शामिल रहा।
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) : मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके लेकिन घरेलू मैदान पर वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे घातक गेंदबाज साबिक हो सकते हैं।
हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड) : भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हेनरी निकोल्स कीवी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने करीब 50 की औसत से 249 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। हेड टू हेड ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 137 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें कंगारू टीम ने 91 बार बाजी मारी है। वहीं, कीवी टीम को सिर्फ 39 मैचों में कामयाबी हासिल हई है जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मैचों की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच कुल 64 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 42 ऑस्ट्रेलिया ने और 18 न्यूजीलैंड ने जीते हैं। 4 मैच बेनतीजा रहे हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेज़लवुड, मार्नश लाबुशैन, मिचेल मार्श, केन रिचर्डसन, डार्शी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, काइल जैमून, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
प्रिडिक्शन
घरेलू मैदान और पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पहले मुकाबले में जीत की संभावना सबसे ज्यादा हैं।