ग्लोबल टी20 कनाडा 2019: टोरंटो नैशनल्स vs विनीपेग हॉक्स मैच के बाद सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट- बल्लेबाजों की लिस्ट में हेनरिक क्लासें टॉप पर

ग्लोबल टी20 कनाडा 2019: टोरंटो नैशनल्स vs विनीपेग हॉक्स मैच के बाद सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट- बल्लेबाजों की लिस्ट में हेनरिक क्लासें टॉप पर

Steven Smith Global T20 Blast Canada

ग्लोबल टी20 कनाडा लीग 2019 में बीती रात पहला पहला क्वॉलिफायर और एलिमिनेटर मैच खेला गया। पहला क्वॉलिफायर मुकाबला ब्रैम्पटन वूल्व्स और वैनकुअर नाइट्स के बीच खेला गया जिसमें वैनकुअर नाइट्स ने जीत दर्ज की। जबकि एलिमिनेटर मुकाबले में विनीपेग हॉक्स ने टोरंटो नैशनल्स को हराया।

पहला क्वॉलिफायर मुकाबला बारिश के कारण 16-16 ओवर का हुआ। ब्रैम्पटन वूल्व्स ने टॉस जीतकर वैनकुअर नाइट्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। वैनकुअर नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 170 रन बनाए जिसके जवाब में ब्रैम्पटन वूल्व्स की टीम 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार वैनकुअर नाइट्स ने 77 रनों से जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ वैनकुअर नाइट्स की टीम ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के फाइनल में पहुंच गई है।

वहीं, एलिमिनेटर मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टोरंटो नैशनल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 238 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से हेनरिक क्लासें ने शानदार शतक लगाया। हेनरिक 49 गेंदों पर 106 रन बनाकर नाबाद लौटे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनीपेग हॉक्स 17.1 ओवर में 201 रन बना ही पाई थी कि खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार विनीपेग हॉक्स यह मैच 2 रन से जीत गई। विनीपेग हॉक्स की तरफ से जेपी डुमिनी ने 41 गेंदों पर 85 रन की शानदार पारी खेली। इस हार के साथ टोरंटो नैशनल्स की टीम लीग से बाहर हो गई है।

इस मैच के बाद लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टोरंटो नैशनल्स के बल्लेबाज हेनरिक क्लासें पहले और रॉड्रिगो थॉमस दूसरे स्थान पर आ गए हैं। जबकि क्रिस गेले तीसरी पायदान पर खिसक गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर

खिलाड़ीटीमरनऔसतSR10050
हेनरिक क्लासें
टोरंटो नैशनल्स 32665.20170.6811
रॉड्रिगो थॉमस
टोरंटो नैशनल्स
291
41.57
149.23
03
क्रिस गेल
वैनकुअर नाइट्स
277
63.25
189.72
1
1
जेपी डुमिनी विनीपेग हॉक्स 24983.00181.7502
क्रिस लिन विनीपेग हॉक्स 22344.60190.5902
चाडविक वॉल्टन वैनकुअर नाइट्स 19749.25134.0102
रैसी वनडर डसन वैनकुअर नाइट्स 185 61.66 172.89 02
लेंड्ल सिमंस ब्रैम्पटन वोल्व्स 17034.00151.6801
जॉर्ज मुंसे ब्रैम्पटन वूल्व्स 16441.00180.2102
शैमन अनवर विनीपेग ह़ॉक्स 15425.66177.0101

वहीं,एलिमिनेटरस मैच के बाद गेंदबाजों की लिस्ट में भी बदलाव आए हैं, हालांकि ब्रैम्प्टन वोल्व्स के इश सोढ़ी 11 विकटों के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं। जबकि दूसरे और तीसरे पायदान पर क्रमाश:
क्रिस ग्रीन और शादाब खान हैं। आइए एक नजर डालते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों परः

खिलाड़ीटीमविकेटऔसतइकॉनमी5W4W
इश सोढ़ीब्रैम्पटन वूल्व्स1214.587.9510
क्रिस ग्रीन
टोरंटो नैशनल्स
11
15.09
8.30
00
शादाब खान एडमॉन्टन रॉयल्स 920.66 9.30 00
साद बिन जफरवैनकुअर नाइट्स 815.757.41 01
बेन कटिंग एडमॉन्टन रॉयल्स 817.37 7.3800
जेरेमी गॉर्डन टोरंटो नैशनल्स 832.009.8400
हेडेन वॉल्श वैनकुअर नाइट्स 79.57 6.0900
डेनियल सैम्स मोन्टरियल टाइगर्स710.858.0001
जहूर खान ब्रैम्पटन वूल्व्स 69.005.8900
शाहिद अफ्रीदीब्रैम्पटन वूल्व्स 619.166.7600