महिला एशेज 2019: इंग्लैंड W vs ऑस्ट्रेलिया W (Day-4): प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

महिला एशेज 2019: इंग्लैंड W vs ऑस्ट्रेलिया W (Day-4): प्रिव्यू और प्रिडिक्शन

Australia England Women Ashes

महिला एशेज के इकलौते टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड पर इंग्लैंड महिला टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 199 रन बनाए हैं। इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 221 रन पीछे है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 420 रनों पर पारी घोषित की। आपको बता दें कि एशेज बरकरार रखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस टेस्ट को कम से कम ड्रॉ कराना होगा।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने 51 रनों की पारी खेली, वहीं सोफी मोलीन्यूक्स ने 21 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टन और लॉरा मार्श ने दो-दो विकेट लिए। इंग्लैंड की बात करें तो एमी एलेन जोन्स और नटाली स्काइवर ने अच्छी बल्लेबाजी की। एमी 64 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि स्काइवर 62 रन बनाकर अभी खेल रही हैं।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सोफी ने तीन विकेट लिए हैं, जबकि एलिस पेरी और गार्डनर के खाते में एक-एक विकेट हैं। इस टेस्ट का रिजल्ट आना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है।

ब्रीफ स्कोर

ऑस्ट्रेलिया W 420/8 (डिक्लेयर), (एलिस पेरी 116, रेचेल हायन्स 87, कैथरीन ब्रंट 2/48) इंग्लैंड W 199/6 (एमी जोन्स 64, स्काइवर 62*, सोफी 3/71) इंग्लैंड पर 221 रनों की लीड।

अहम खिलाड़ी

स्काइवर (इंग्लैंड): स्काइवर की ये पहली टेस्ट हाफसेंचुरी है और वो इस पारी को एक बड़ी यादगार पारी में जरूर बदलना चाहेंगी। अगर इंग्लैंड को फिर से गेंदबाजी करनी पड़ी तो ऐसे में भी स्काइवर काफी अहम साबित हो सकती हैं, अपनी तेज गेंदबाजी के साथ।

सोफी (ऑस्ट्रेलिया): सोफी तीन विकेट अपने डेब्यू टेस्ट में ले चुकी हैं। उन्होंने अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन से इंग्लैंड को काफी परेशान किया है। उनकी नजर अब इस पारी में पांच विकेट पर जरूर होगी।

प्रिडिक्शन

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम बैटिंग करने उतरना चाहेगी और टेस्ट को ड्रॉ कराकर एशेज अपने पास बरकरार रखेगी।