क्रिकेट राउंड-अपः 21/07/2019- वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज टीम इंडिया का चयन, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

क्रिकेट राउंड-अपः 21/07/2019- वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज टीम इंडिया का चयन, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

India

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे से खुद को अनुपलब्ध बताते हुए दो महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है। धोनी ने बीसीसीआई को अपने फैसले से अवगत करा दिया है और कहा है कि अब वह आर्मी में पैराशूट रेजिमेंट से जुड़ने जा रहे हैं।

अगला धोनी बनने की रेस में पंत और साहा को पछाड़ सकता है ये विकेटकीपर बल्लेबाज, जल्द आ सकता है टीम इंडिया का बुलावा! (इंडिया टीवी)

आईसीसी विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल हारने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का आज चयन होगा। जिससे ठीक एक दिन पहले भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर बल्लेबाज महेंदी सिंह धोनी ने दौरे पर जाने से मना कर दिया। ऐसे में टीम इंडिया में धोनी के बाद उनके जैसा कमाल का विकेटकीपर बल्लेबाज कौन है? ये प्रश्न अभी भी जारी है। इसमें सबसे पहले नाम आता है ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, और इशान किशन का लेकिन एक और नाम है जो तमाम अटकलों से दूर है। जी हाँ, आंध्र प्रदेश के विकेट कीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत का भी घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन है। जिसके चलते वो धोनी बनने की रेस में जल्द सबको पछाड़ सकते हैं। 25 साल के युवा बल्लेबाज श्रीकर भरत ने पिछले एक साल में इंडिया-ए की तरफ से 11 अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की ए टीम के खिलाफ खेलते हुए 686 रन जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक, 41 कैच और 6 शानदार स्टंपिंग की हैं।

इंग्लैंड के बराबर न्यूजीलैंड बाउंड्री लगाता तो सुपर ओवर की हर गेंद पर बने रन से नतीजा तय होता (दैनिक भास्कर)

लॉर्ड्स के मैदान पर रविवार को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल में मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री के हिसाब से विजेता तय हुआ। मैच और सुपर ओवर को मिलाकर इंग्लैंड ने कुल 26 और न्यूजीलैंड ने 17 बाउंड्री लगाईं। न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। अगर दोनों टीमें मैच और सुपर ओवर में बराबर बाउंड्री लगातीं, तो सुपर ओवर की हर गेंद पर बने रन के हिसाब से मैच का नतीजा निकलता। अगर सेमीफाइनल या फाइनल टाई होता है तो मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकलता है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करती है। जैसे- इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की, इसलिए सुपर ओवर में उसे पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। सुपर ओवर में हर टीम को 6 गेंद और 2 विकेट मिलते हैं। अगर दो विकेट गिर जाते हैं तो ओवर वहीं खत्म हो जाता है।

इंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन आज, ये 3 हो सकते हैं धोनी का विकल्प (आजतक)

वेस्टइंडीज दौरे के लिए एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी आज टीम इंडिया का चयन करेगी। बता दें कि भारत तीन अगस्त से वेस्टइंडीज दौरा शुरू करेगा. भारत को इस दौरान तीन टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। 38 वर्षीय धोनी ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह फिलहाल दो महीने किसी भी तरह की क्रिकेट के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। धोनी अगले 2 महीनों के लिए पैरा सैन्य रेजिमेंट में शामिल हो रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि धोनी टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे। सेलेक्शन मीटिंग में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर होगी कि वेस्टइंडीज दौरे पर धोनी की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होंगे। पहले ऐसी खबरें थी कि कप्तान विराट कोहली भी सीमित ओवरों में आराम कर सकते हैं लेकिन कोहली ने साफ कर दिया है कि वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं वर्ल्ड कप के बाद कई प्रकार की अटकलों का सामना कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने दो महीने क्रिकेट से दूर रहने का विचार किया है।

वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी ने तोड़ा BCCI का कानून, हो सकती है कार्रवाई (अमर उजाला)

12वें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। विराट की अगुवाई वाली टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रही थी और न्यूजीलैंड के हाथों मैच गंवा बैठी थी। अब जब रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन होना है तब उससे पहले एक बड़ी बात सामने आ रही है, जो बड़े विवाद का रूप ले सकता है। टीम के एक सीनियर खिलाड़ी पर BCCI के कानून का उल्लंघन करने की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के दौरान इस कानून का उल्लंघन किया और इस बारे में कोच और कप्तान को भी जानकारी नहीं दी। दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) ने खिलाड़ियों को अपनी पत्नी/गर्लफ्रेंड को सिर्फ 15 दिन तक साथ रखने की अनुमति दी थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि किसी एक सीनियर खिलाड़ी ने इस कानून को तोड़ते हुए पूरे टूर्नामेंट तक अपनी पत्नी को साथ रखा था।

वकार यूनुस को याद आए सचिन तेंदुलकर, शेयर किया 30 साल पुराना किस्सा (लाइव हिंदुस्तान)

भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में सम्मानित किया गया। सचिन को यह सम्मान मिलते ही सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामना देने वालों का तांता लग गया। मास्टर ब्लास्टर यह सम्मान पाने वाले छठे भारतीय हैं। पूरी दुनिया में उन्हें महान क्रिकेटर माना जाता है। हाल ही में सचिन ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान कमेंटरी में भी की थी। अपनी कमेंटरी के दौरान वह इस ‘जेंटलमैन्स गेम’ के खराब बातों को भी उजागर करते रहे। सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस और कई अन्य दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कमेंटरी बॉक्स शेयर करते हैं। वकार ने हाल ही में सचिन के डेब्यू को याद करते हुए कहा, ‘मैं 1989 में सियालकोट में सचिन की छोटी सी पारी को कभी नहीं भूल सकता। इसके बाद 1999 में चेन्नई में उनका शतक यादगार था। पिच से कमेंटरी बॉक्स तक उन्होंने 30 यादगार साल गुजारे हैं।’