पाकिस्तान सुपर लीग 2020 क्वॉलिफिकेशन समीकरण 13 मार्च के बादः जानिए किस टीम को क्या करना होगा

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 क्वॉलिफिकेशन समीकरण 13 मार्च के बादः जानिए किस टीम को क्या करना होगा

Pakistan Super League PSL Lahore Qalandars Quetta Gladiators Islamabad United Peshawar Zalmi Karachi Kings Multan Sultans

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2020 में मुल्तान सुल्तान ने पेशावर जल्मी को तीन रन से हराया और साथ ही प्वॉइंट टेबल में टॉप पोजिशन हासिल कर ली। पेशावर जल्मी को अब चौथी टीम के खिलाफ पहला सेमीफाइनल मैच खेलना होगा। मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 17 मार्च को खेला जाना है। एक नजर डालते हैं पीएसएल की मौजूदा प्वॉइंट टेबल पर-

टीममैचजीतहारनतीजा नहींप्वॉइंट्सनेट रनरेट
मुल्तान सुल्तान961214+1.307
कराची किंग्स84319-0.027
पेशावर जल्मी104519-0.055
लाहौर कलंदर्स94508-0.175
इस्लामाबाद युनाइटेड93517+0.259
क्वेटा ग्लैडिएटर्स93517-1.052

आइये जानते हैं अब किस टीम को क्या करना होगा सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए-

मुल्तान सुल्तान: मुल्तान सुल्तान को अभी आखिरी लीग मैच खेलना है, लेकिन टीम ने टॉप पोजिशन अपनी पक्की कर ली है। उनका आखिरी लीग मैच लाहौर कलंदर्स के खिलाफ खेला जाना है।

कराची किंग्स: इस टीम के खाते में अभी दो लीग मैच बचे हैं, एक इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ और दूसरा क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ। कराची किंग्स प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रह सकता है और एक जीत उनका दूसरे नंबर का स्थान पक्का कर देगी।

पेशावर जल्मीः इस टीम ने अपने सभी लीग मैच खेल लिए हैं। पेशावर जल्मी चाहेगा कि मुल्तान सुल्तान लाहौर कलंदर्स के खिलाफ जीत दर्ज करे अगर ऐसा नहीं होता है तो कराची किंग्स अपने दोनों मैच बुरी तरह से हारे या फिर इस्लामाबाद युनाइटेड अपना इकलौता बचा मैच हार जाए।

लाहौर कलंदर्सः मुल्तान सुल्तान के खिलाफ एक जीत के साथ वो प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। अगर वो हारते हैं तो कराची किंग्स को अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे।

इस्लामाबाद युनाइटेड: टीम भले ही अभी पांचवें पायदान पर है, लेकिन उनका नेट रन रेट काफी शानदार है और अगर वो कराची किंग्स को हराते हैं तो नेट रनरेट के आधार पर क्वॉलिफाई कर सकते हैं।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स: इस टीम को कराची किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी ही होगी, इसके अलावा कराची किंग्स को इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ मैच जीतना होगा और साथ ही मुल्तान सुल्तान को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।