दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच आज धर्मशाला में खेला जाना है। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच होने वाले मैच को टाल दिया है।
INDvSA: धर्मशाला वनडे आज, ऐसा हो सकता है भारत का प्लेइंग XI (लाइव हिन्दुस्तान)
न्यूजीलैंड में तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों में मिली करारी हार के बाद भारत एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने को तैयार है। धर्मशाला में दोनों देशों के बीच पहला वनडे धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय शेरों की नजरें घर में फॉर्म हासिल करने पर टिकी होंगी। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम इस हार को भुलाकर अपनी फॉर्म वापस हासिल करना चाहेगी। हालांकि टीम को अपने घर में खेलने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका से सतर्क रहना होगा जो अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से धूल चटाने के बाद भारत दौरे पर आई है। भारत का संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।
कोरोना वायरस: बीसीबी के विश्व एकादश बनाम एशिया एकादश मैच स्थगित (हिन्दुस्तान)
बांग्लादेश के संस्थापक और ‘बंगबंधु’ के नाम से मशहूर शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच होने वाले टी-20 मैच को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि बोर्ड इस समय एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच होने वाले टी-20 मैच को आयोजित करने में समस्याओं का सामना कर रहा है। इन दो मैचों का आयोजन 21 और 22 मार्च को होना था। हसन ने कहा, ‘हमारे पास दो विकल्प थे। हमें 18 को कॉन्सर्ट आयोजित करना था। हमारे पास शुरुआत में इसे छोटे स्तर पर आयोजित करने की योजना थी, लेकिन हमने इसे भव्य तरीके से आयोजित करने का फैसला किया था। इसलिए हमने इसे अभी ना करने का फैसना लिया। यह कॉन्सर्ट अब 18 मार्च को नहीं होगा। जब स्थिति में सुधार होगी तब इसका आयोजन करेंगे।’
रणजी ट्रॉफी फाइनल: सौराष्ट्र का पलड़ा भारी, बंगाल अब भी 291 रन पीछे (अमर उजाला)
बंगाल के अनुभवी बल्लेबाजों मनोज तिवारी (35) और सुदीप चटर्जी (47) के बीच टूटती पिच पर तीसरे विकेट के लिए हुई 89 रन की संघर्षपूर्ण साझेदारी के बावजूद सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा है। बंगाल ने खेल खत्म होने तक 65 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाए हैं। वह सौराष्ट्र से अभी 291 रन पीछे है। चटर्जी के साथ ऋद्धिमान साहा चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। बंगाल ने मात्र 35 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद तिवारी और चटर्जी ने स्कोर 120 के पार पहुंचाया। इस पिच पर पहले दिन से गेंद काफी नीचे रह रही है। ऐसे में बंगाल के सामने सौराष्ट्र के पहली पारी के 425 रन के स्कोर को पार करना बड़ी चुनौती है। सौराष्ट्र ने सुबह आठ विकेट पर 384 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के सत्र में एक घंटे दस मिनट तक बल्लेबाजी की। इस दौरान उसने 41 रन जोड़े। जयदेव उनादकट (20) और धर्मेंद्रसिंह जडेजा (33) ने आखिरी विकेट के लिए 38 रन जोड़े। पुजारा (66) और अर्पित बासवदा (106) ने दूसरे दिन पांच घंटे बल्लेबाजी करके सौराष्ट्र को अच्छी स्थिति में पहुंचाया था। सौराष्ट्र की निगाहें जहां अपने पहले रणजी खिताब पर हैं वहीं बंगाल ने (1989-90) 30 साल बाद ट्रॉफी जीतने की कोशिश में है।
कोरोना को लेकर IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक, खाली स्टेडियम में हो सकते हैं मैच (जागरण)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल शनिवार को मुंबई में कोरोना वायरस को लेकर बैठक करेगी। काउंसिल ने यह फैसला उस समय लिया जब महाराष्ट्र सरकार ने आइपीएल के मैचों को बंद दरवाजों के पीछे कराने के प्रस्ताव पर चर्चा की जिसमें सत्र का उद्घाटन व फाइनल मैच शामिल थे। इस बैठक की अगुआई बृजेश पटेल करेंगे। इस बैठक में बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी शामिल हो सकते हैं। आइपीएल के कुल 60 मैच नौ राज्यों में खेले जाएंगे। एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने नाम नहीं छापने का की शर्त पर बताया कि नहीं खेलने से बेहतर है कि खाली स्टैंड के सामने खेलना, एक आखिरी उपाय है।
अजिंक्य रहाणे बोले- न्यूजीलैंड में हार की वजह शॉर्ट पिच गेंदें नहीं, कुछ और रही (आजतक)
टेस्ट उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने बुधवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाज शॉर्ट पिच गेंदों के सामने खराब खिलाड़ी नहीं हैं और न्यूजीलैंड में उनकी असफलता का मुख्य कारण हवा का बहाव था। रहाणे ने कहा कि यह आलोचना बेमतलब है कि वे शॉर्ट पिच गेंदों को अच्छी तरह से नहीं खेल पाते हैं। अजिंक्य रहाणे ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, ‘लोग इसके (शॉर्ट पिच गेंदों) बारे में बहुत बातें कर रहे हैं। अगर आप मेलबर्न की पारी देखो तो हमने दबदबा बनाया था। हमने सभी शॉर्ट पिच गेंदों को अच्छी तरह से खेला था। एक मैच से आप शॉर्ट पिच गेंदों के खराब खिलाड़ी नहीं बन जाते हो।’ रहाणे ने कहा, ‘उन्होंने (न्यूजीलैंड के गेंदबाजों) हवा के बहाव का बहुत अच्छा उपयोग किया क्योंकि न्यूजीलैंड में यह सबसे बड़ा कारक है। तिरछे रनअप के साथ एक कोण से गेंदबाजी करना और तेजी महत्वपूर्ण कारक था। हमें सकारात्मक बने रहना होगा और अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया में है। अभी इसमें समय है, लेकिन हम उसके लिए तैयार हैं।’