अफगानिस्तान vs वेस्टइंडीज (दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान vs वेस्टइंडीज (दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच): प्रिव्यू, प्रिडिक्शन और संभावित प्लेइंग इलेवन

Najibullah Zadran Afghanistan West Indies

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मैच 16 नवंबर को शाम 7 बजे से खेला जाना है। ये सीरीज अफगानिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 30 रनों से अपने नाम किया था। इस तरह से वेस्टइंडीज सीरीज में 1-0 से आगे है। टी20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया था।

वेस्टइंडीज की टीम टी20 फॉरमैट में काफी मजबूत है लेकिन अफगानिस्तान को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। ऐसे में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। अफगानिस्तान को सीरीज में वापसी के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, जबकि वेस्टइंडीज की नजर एक और जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी।

हेड टू हेड

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अबतक कुल पांच टी20 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से कैरेबिआई टीम ने चार जबकि अफगानिस्तान ने एक मैच में जीत हासिल की है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

राशिद खान (अफगानिस्तान) : टीम के कप्तान राशिद खान सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। राशिद खान एक विश्व स्तरीय खतरनाक स्पिन गेंदबाज हैं। वो अपनी गेंदबाजी से मैच कभी भी बदल सकते हैं। गेंदबाजी के अलावा राशिद अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

कीरन पोलार्ड (वेस्टइंडीज): पोलार्ड ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 22 गेंद पर 32 रन बनाए, और 17 रन देकर दो विकेट लिए। पोलार्ड ने कप्तानी प्रदर्शन किया और एक बार फिर उनसे ऐसे ही ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, शिमरोन हेटमायर, दिनेश रामदीन, कीरन पोलार्ड (कप्तान), शरफने रदरफोर्ड, फैबियन एलेन, जेसन होल्डर, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कोटरेल, हेडन वॉल्श।

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह ज़ज़ई, रहमनुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़दरान, असगर अफगान, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी, गुलाबदीन नैब, राशिद खान (कप्तान), फरीद मलिक, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान।

प्रिडिक्शन

अफगानिस्तान मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर सकता है।